उत्तर प्रदेश में लोग पूछते हैं कि विपक्ष कहाँ है। सोनभद्र में हुए आदिवासियों के नरसंहार के बाद उन्नाव रेप कांड पर जैसे तेवर विपक्ष को दिखाने चाहिए थे, वैसे नहीं दिखे। बीएसपी प्रमुख मायावती ने सिर्फ़ ट्वीट किया तो सोनभद्र नरसंहार पर अपनी चुप्पी के कारण निशाने पर आई समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने आवास से बाहर निकलकर पीड़िता का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुँचे।
सोनभद्र के नरसंहार और उन्नाव रेप कांड के बाद उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी तो सोनभद्र मामले में काफ़ी सक्रिय दिखी थीं लेकिन उन्नाव पर अभी तक वह सिर्फ़ ट्विटर पर ही सक्रिय दिखीं। सोनभद्र और उसके बाद उन्नाव पर भी बीएसपी और एसपी सिर्फ़ ट्वीट और इक्का-दुक्का जगहों पर प्रदर्शन तक ही सीमित रहे।
उन्नाव: जनता के मुद्दों पर क्यों नहीं लड़ते अखिलेश, मायावती?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jul, 2019
उत्तर प्रदेश में लोग पूछते हैं कि विपक्ष कहाँ है। सोनभद्र में हुए आदिवासियों के नरसंहार के बाद उन्नाव रेप कांड पर जैसे तेवर विपक्ष को दिखाने चाहिए थे, वैसा नहीं हुआ।
