अखिलेश यादव ने फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी निकाल देंगे' बयान पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि 'गर्मी निकले न निकले, लेकिन समाजवादी सरकार आएगी तो भर्ती निकालेगी'।
योगी के 'गर्मी निकाल देंगे' बयान पर अखिलेश बोले- भर्ती निकाल देंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Feb, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी निकाल देंगे' बयान पर अखिलेश लगातार हमलावर क्यों हैं? जानिए उन्होंने अब क्या कहा।

पिछले एक हफ्ते से अखिलेश यादव योगी के 'गर्मी निकाल देंगे' वाले उस बयान पर निशाना साध रहे हैं जिसमें उन्होंने 39 जनवरी को कहा था, 'कैराना से तमंचवाड़ी (बंदूक) पार्टी के उम्मीदवार धमकी दे रहे हैं कि गर्मी अभी तक शांत नहीं हुई है! 10 मार्च के बाद गर्मी दूर कर दी जाएगी।' इसके एक दिन बाद 30 जनवरी को उन्होंने ट्वीट किया था, 'ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न... उसको शिमला बना देता हूँ।'