गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को जिस यूपी एसटीएफ ने आज 13 अप्रैल को झांसी में मार गिराने का दावा किया, वो दिल्ली के संगम विहार इलाके में 15 दिनों तक रह कर आया था। लेकिन न तो उसे दिल्ली पुलिस और न ही यूपी पुलिस तलाश कर पाईं। यह जानकारी अमर उजाला के दिल्ली संवाददाता ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है।
अतीक का बेटा असद दिल्ली में था और पुलिस को भनक तक नहीं लगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा उमेश पाल हत्याकांड के बाद दिल्ली चला आया था। लेकिन पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उसी पुलिस को उसकी लोकेशन झांसी में मिल गई और सफल एनकाउंटर को अंजाम दिया गया।

असद अहमद, जिसका आज एनकाउंटर कर दिया गया।