नोएडा के सेक्टर 39 थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की दबंगई का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से बलात्कार की घटना के एक आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद सिपाहियों और चौकी प्रभारी से अभद्रता और मारपीट की। यह घटना गुरूवार को हुई।
नोएडा: बजरंग दल ने की थाने में घुसकर दबंगई, मुक़दमा दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Apr, 2022
अपराधियों में पुलिस का खौफ होने के दावे उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से किए जाते रहे हैं लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर पुलिस के साथ हाथापाई की है। इस पर सरकार और पुलिस क्या कहेगी?

सांकेतिक तसवीर।
क्या है मामला?
स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक, महीने भर पहले सेक्टर 39 के थाना क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण हुआ था। पुलिस ने किशोरी को ढूंढ निकाला था लेकिन उसने उसके साथ दुष्कर्म होने व गर्भवती होने की बात कही थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और वह उसे थाने ले आई। लेकिन कुछ लोग उसके समर्थन में थाने में पहुंच गए।