सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि इस मामले में प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई न्याय का गला घोट रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेता धीरेन्द्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार जनों सहित दर्जनों लोग मारे जाते।
नड्डा द्वारा इतने दिन बाद इस मामले में संज्ञान लेने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और अगर वह वास्तव में नाराज़ हैं तो हत्या अभियुक्त का समर्थन करने वाले बीजेपी विधायक पर ठोस कार्रवाई होती हुई दिखनी भी चाहिए।