इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में महिला प्रोफेसर ने कहा- ''मुझे इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मैं दलित हूं। पूरा मामला मेरे द्वारा किसी को उसके पद से हटाने से इनकार करने को लेकर है। वे मुझ पर दबाव डाल रहे थे और मैंने इनकार कर दिया।' फिर उन्होंने ऐसा किया। मैंने पुलिस स्टेशन और अन्य संबंधित अधिकारियों से कई शिकायतें दर्ज कराईं। मेरे द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एससी और एसटी आयोग और मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखे जाने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई।”