loader

भाजपा फिर कट्टर हिन्दुत्व के रास्ते पर, योगी ने कहा, 'ज्ञानवापी को मस्जिद मत कहिए'

पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा में धारा 370 के नाम पर वोट मांगे। उनकी रैली कश्मीर के डोडा में भी थी लेकिन वहां उन्होंने इसका कोई जिक्र नहीं किया। हरियाणा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अगर लोगों ने जिताया तो वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू कर देगी। इससे पहले दिन में मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दुर्गा की मूर्ति के सामने गोमाता के बच्चे को प्यार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास में इस गोमाता का जन्म आज ही हुआ है। यह सब अभी चल ही रहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयान के साथ सामने आये। जब से योगी के लिए भाजपा के नेताओं ने ही नेतृत्व की चुनौती पेश की, तभी से योगी भी खुद को कट्टर हिन्दू नेता के रूप में पेश करने में जुटे हुए हैं। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि मोदी और योगी में कौन कट्टर हिन्दू नेता का मुकाबला चल रहा है। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना "दुर्भाग्यपूर्ण" है। उन्होंने इसे "भगवान विश्वनाथ का अवतार" करार दिया।
ताजा ख़बरें
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 'समरस समाज के निर्माण में नाथ पंथ का योगदान' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ज्ञानवापी को मस्जिद कहते हैं जबकि भगवान विश्वनाथ खुद अवतार हैं।'' सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बुलडोजर न्याय को लेकर तीखी टिप्पणियां की थीं। योगी ने बुलडोजर न्याय का बचाव करते हुए कहा था कि बुलडोजर दिल और दिमाग से चलाया जाता है। 
योगी के बयान का फौरन ही स्वागत होने लगा। उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, ''ऐतिहासिक, पुरातात्विक और आध्यात्मिक साक्ष्य स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं कि ज्ञानवापी एक मंदिर है।'' अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा, "यह केवल दुर्भाग्यशाली लोग हैं जो ज्ञानवापी को मस्जिद कह रहे हैं। यह स्वयं विश्वनाथ हैं, और काशी विश्वनाथ का मंदिर है। यहां तक ​​कि अगर कोई अंधा व्यक्ति भी ढांचे पर अपना हाथ रखता है। उसे 'सनातन' के सभी प्रतीकों का आभास हो जायेगा।
महंत ने कहा कि "हम लगातार कहते आ रहे हैं कि यह मंदिर है, मूर्ख लोग ही इसे मस्जिद कहते हैं।"
इस साल जनवरी में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि "मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले 17वीं शताब्दी में एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था"। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पत्थरों से बनी और मोल्डिंग से सजी पश्चिमी दीवार, पहले के हिंदू मंदिर का शेष हिस्सा है।
ज्ञानवापी मुद्दा लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई के केंद्र में रहा है, जिसमें हिंदू पक्ष का तर्क है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद कथित तौर पर पहले से मौजूद मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी, जबकि मुस्लिम पक्ष ने दावे का विरोध किया है।
उत्तर प्रदेश से और खबरें

सपा की प्रतिक्रिया

विपक्षी समाजवादी पार्टी ने टिप्पणी को लेकर आदित्यनाथ पर निशाना साधा। सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा, ''ऐसा लगता है कि वह (योगी आदित्यनाथ) अदालत का सम्मान नहीं करते। मामला अदालत में लंबित है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने संविधान की शपथ ली है, लेकिन ऐसा लगता है'' वह अदालत को उचित सम्मान नहीं दे रहे हैं।' उन्होंने कहा, "अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए वह समाज को बांट रहे हैं। जनता ने भाजपा को जो जनादेश दिया है, उससे यह भी संकेत मिलता है कि उन्होंने लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं की है।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें