बीजेपी के एक और नेता द्वारा महिलाओं से बदजुबानी करने का वाक़या सामने आया है। ये महाशय उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक हैं और नाम इनका रमेश दिवाकर है। औरैया से विधायक रमेश दिवाकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं से अभद्र बात कर रहे हैं।