बीजेपी के एक और नेता द्वारा महिलाओं से बदजुबानी करने का वाक़या सामने आया है। ये महाशय उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक हैं और नाम इनका रमेश दिवाकर है। औरैया से विधायक रमेश दिवाकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं से अभद्र बात कर रहे हैं।
यूपी बीजेपी विधायक महिलाओं से बोले- बच्चे आप पैदा करो, ख़र्चा सरकार दे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Mar, 2021
बीजेपी के एक और नेता द्वारा महिलाओं से बदजुबानी करने का वाक़या सामने आया है।

इलाक़े की कुछ महिलाएं बीते रविवार को रमेश दिवाकर के पास विधायक होने के नाते अपनी परेशानी लेकर गई थीं। महिलाएं प्राइवेट स्कूल की फ़ीस में छूट की मांग को लेकर विधायक के पास गई थीं लेकिन विधायक महिलाओं पर भड़क गए। बातचीत के दौरान विधायक दिवाकर ने एक महिला से कहा, “एक बार और आप आई थीं, बच्चे आप पैदा करो और रुपया हम दें, सरकारी स्कूल किसलिए होते हैं।” विधायक ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में खाना, कपड़ा सब मिल रहा है।
इस पर एक महिला कहती है कि ये जनता है, वोट आपको देती है, प्रतिनिधि आपको चुनती है। इसके बाद भी विधायक महिलाओं से बहस जारी रखते हैं।