गंगा पर बने रहे पुल के स्लैब टूट कर गिर गए। हादसा गजरौला के पास गांव में हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा, सीडीओ के नेतृत्व वाली समिति मामले की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुल ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मोड पर बनाया जा रहा है और समय-समय पर इसकी क्वॉलिटी की जांच की जाती है। डीएम ने कहा, "समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। पुल के खंभों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"