मायावती ने तो बीएसपी को मज़बूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लखनऊ में विशाल रैली की, लेकिन वह बीजेपी सरकार की तारीफ़ और सपा-कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों की आलोचना ही करती रह गईं। उन्होंने 2027 में सत्ता में लौटने का दावा भी कर दिया, लेकिन क्या सत्ताधारी दल की तारीफ़ और विपक्षी दलों की आलोचना कर कोई पार्टी सत्ता में लौटने का कल्पना कर सकती है? तो सवाल है कि आख़िर मायावती का मक़सद क्या था?
लखनऊ रैली में मायावती ने बीजेपी सरकार की तारीफ़ और विपक्षी सपा-कांग्रेस को क्यों कोसा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Oct, 2025
लखनऊ की रैली में मायावती ने अप्रत्याशित रूप से बीजेपी सरकार की सराहना की और सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। क्या बसपा की राजनीति में नया मोड़ आने वाला है?

मायावती बीएसपी रैली
बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनावी बिगुल बजाकर यूपी की सत्ता में पाँचवीं बार बीएसपी की सरकार बनाने का दावा कर दिया है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। इसके साथ ही मायावती ने सभा में यूपी की बीजेपी सरकार की तारीफ़ की और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।