कोरोना फैलने से रोकने का यह कौन-सा तरीक़ा है कि महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सभी को केमिकल से नहला दिया जाए! क्या मानवता को यह शर्मासार करने वाली तसवीर नहीं है कि शहरों से पलायन कर आने वाले लोगों को सड़क पर बिठा दें और फिर आँखें बंद करने को कहकर केमिकल की तेज़ बौछार मारी जाए! क्या आपने इससे पहले कहीं ऐसी तसवीर, वीडियो या ख़बर देखी है कि लोगों को केमिकल से नहलाया गया हो? चीन, इटली, अमेरिका किसी भी देश में? क्या अपने ही देश में जो विदेश से लाए गए उन पर केमिकल से ऐसा छिड़काव किया गया? नहीं न। तो फिर यह सब उत्तर प्रदेश के मेरठ में क्यों हुआ? क्या सिर्फ़ इसलिए कि वे मज़दूर थे?