प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह जमालुद्दीन शाह (कई जगह जलालुद्दीन शाह भी कहा गया है) उर्फ छांगुर बाबा और उनके सहयोगियों से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कथित धर्मांतरण रैकेट की जांच के तहत की गई। छापेमारी में 12 स्थान उत्तर प्रदेश के उतरौला में और दो मुंबई में हैं। इस बाबा के बारे में ढेरों कहानियां पुलिस जांच के नजरिए से मीडिया में आ चुकी हैं। उसका एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में बाबा का नाम लेकर कई बार बयान तक दे चुके हैं।
छांगुर बाबा के ठिकानों पर ED के छापे, कौन है ये शख्स, यूपी के सीएम की दिलचस्पी क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Jul, 2025
ED raids on Chhangur Baba, facing religious conversion charges: छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार को छापे मारे। धर्मांतरण कराने का आरोपी ये शख्स कौन है, यूपी के सीएम की इसमें दिलचस्पी क्यों है। जानिएः

छांगुर बाबा