यूपी में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होगी या फिर गठबंधन दलों के उम्मीवारों के बीच भी फ्रेंडली फाइट होगी? फिलहाल, सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और एसपी के बीच बातचीत फाइनल नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 20 सीटें मांगी हैं, लेकिन सपा को यह मांग अनुचित लगी है। तो सवाल है कि क्या बातचीत के आगे बढ़ने में अड़चनें हैं?
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में मांगी 20 सीटें, क्या सपा दे पाएगी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Jan, 2024
इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और सपा के बीच क्या सीटों पर सहमति बनने की संभावना है? जानिए, दोनों दलों के बीच क्या बातचीत चल रही है।

कांग्रेस और सपा के बीच आगे की बातचीत कैसी होने की संभावना है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि दोनों दलों के बीच सीट बँटवारे को लेकर कहाँ तक बात पहुँची है।