loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

बदायूं: दलित नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दलित नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लड़की की लाश आसफपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मिली थी। नाबालिग लड़की जिले के फैजगंज बैहटा थाने के एक गांव की रहने वाली थी और आसफपुर रेलवे स्टेशन गई थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को उसकी लाश मिली। 

बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म और हत्या की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग दलित बहनों के साथ बलात्कार कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। 

ताज़ा ख़बरें

विपक्षी दलों ने दलितों के साथ अत्याचार की बढ़ती वारदातों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। 

बदायूं पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस प्रकरण के संबंध में तत्काल परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है। 

पुलिस के मुताबिक परिजनों की स्वेच्छा से शव का अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि बिना तथ्यों के आधार पर अफवाह फैलाने की कोशिश ना करें। 

दैनिक जागरण के स्थानीय संस्करण के मुताबिक, आसफपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि लड़की को रात 9 बजे तक देखा गया था और इस दौरान वहां पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने उससे कहा था कि रात हो गई है अब वह घर चले जाए। इसके बाद लड़की का पता नहीं चला। पुलिस को घटनास्थल से बीयर की कैन, पानी की बोतलें भी मिली हैं। 

अखबार के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के माथे, चेहरे और सीने के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में एक भी ऐसा दिन नहीं बीतता, जिस रोज़ अख़बार की सुर्खियों में किसी महिला की चीख न छपती हो। लखीमपुर की घटना को दो दिन भी नहीं हुए थे कि बदायूं में भी एक बेटी दरिंदो का शिकार बन गयी। कांग्रेस ने कहा है कि ऐसी डरावनी घटनाओं के साये में ही पूरा प्रदेश जी रहा है लेकिन,सत्ता मौन साधे बैठी है।

दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध

उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में भी दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित किशोरी जब बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गयी तो उसे रात भर थाने में रखा गया और पीटा गया।

इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड में एक दलित युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उसने ऊंची जाति की एक महिला के साथ विवाह किया था। अल्मोड़ा जिले के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र की हत्या के बाद दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया था। जगदीश चंद्र ने 21 अगस्त को स्थानीय मंदिर में युवती से शादी की थी। शादी के बाद से ही जगदीश को उनकी पत्नी के सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह जान से मारने की धमकी दे रहे थे। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

अगस्त महीने में राजस्थान के जालौर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को छैल सिंह नाम के एक शिक्षक ने सिर्फ इसलिए पीटा था क्योंकि उस बच्चे ने शिक्षक के मटके से पानी पी लिया था। बच्चे की उम्र सिर्फ 9 साल थी। यह मटका कथित तौर पर शिक्षक के पानी पीने के लिए अलग से रखा गया था। बच्चे की मौत हो गई थी। 

इस तरह की तमाम घटनाएं आए दिन देश भर के कई इलाकों से सुनने को मिलती हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें