परिवारवाद के नाम पर कांग्रेस व अन्य पार्टियों को कोसने वाली बीजेपी में उत्तर प्रदेश में अपने बेटों को टिकट दिलाने की होड़ मची हुई है। कई ऐसे नेता हैं जो पार्टी पर दबाव बना रहे हैं कि उनके बेटों या रिश्तेदारों को टिकट दिया जाए। ऐसे कुछ नेताओं के बारे में बात करते हैं।
परिवारवाद: बेटों के लिए टिकट चाहते हैं यूपी बीजेपी के दिग्गज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Jan, 2022
बीजेपी लगातार दूसरे दलों को वंशवादी और परिवारवादी बताती है लेकिन उसे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि नेता अपने बच्चों को टिकट दिलाने के लिए कितना दबाव पार्टी पर बना रहे हैं।

राजस्थान के राज्यपाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को अपने बेटे के लिए देवरिया से टिकट चाहिए। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपने बेटे के लिए मधुबन सीट से टिकट चाहिए। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को अपने बेटे के लिए पुरवा सीट से और योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अपने बेटे के लिए कैसरगंज से टिकट चाहते हैं।
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी अपने बेटे अनूप पचौरी को कानपुर की गोविंद नगर सीट से टिकट देने की मांग कर रहे हैं।