उत्तर प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी के विधायकों की दारूण दशा कोरोना महामारी के इस दौर में रिस-रिस कर लोगों के सामने आ रही है। हालात इतने ख़राब हैं कि हरदोई की संडीला विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे की एक महीना पहले कोरोना से मौत हुई थी लेकिन अब तक वह इस मामले में एफ़आईआर तक दर्ज नहीं करा सके हैं।