loader

हाथरस: पूर्व बीजेपी विधायक के घर पर सवर्णों की बैठक, दूसरे दलों के नेताओं पर लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में लगातार अंधेरगर्दी हो रही है। पहले योगी सरकार ने हाथरस की पीड़िता के गांव को किला बना दिया, मीडिया-राजनीतिक दलों के लोग पीड़िता के परिवार तक न पहुंच पाएं, इसके लिए हज़ार तिकड़में कीं और फिर गांव में धारा 144 लगा दी। 

शायद उसका यह रवैया जारी रहता लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट के मामले का संज्ञान लेने और चौतरफा छीछालेदार होने के बाद उसे मीडिया और नेताओं को पीड़िता के घरवालों से मिलने की इजाजत देनी पड़ी। धारा 144 लागू होने के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को मिलने की अनुमति है और इसमें कुछ ग़लत भी नहीं है।

लेकिन ग़लत तब है जब रविवार को योगी की पुलिस ने ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। यह लाठीचार्ज उस वक्त हुआ, जब पूर्व सांसद और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। अचानक हुए इस लाठीचार्ज से लोग सकपका गए। महिला पत्रकार इधर-उधर भागीं और जयंत को उनके कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, वरना वह बुरी तरह चोटिल होते। 

लेकिन इसी गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सवर्ण समाज के लोग भारी भीड़ के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे पहले भी वे ऐसी बैठक कर चुके हैं। लेकिन इस बैठक का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बड़ी संख्या में लोग भी हैं और यह पीड़िता के घर से कुछ किमी की दूरी पर ही हो रही है। 

यह बैठक पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान के घर पर हुई और लगभग 500 लोग इस बैठक में शामिल हुए। दोषियों के परिजन भी इस बैठक में आए। पहलवान खुलकर दोषियों के साथ खड़े हैं और उनक कहना है कि दलित युवती की मौत ऑनर किलिंग का मामला है। बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे पहलवान ने कहा है कि यह पूरा मुक़दमा झूठा है और युवती की मां और भाई ने उसकी हत्या की है। 

बैठक में इकट्ठा हुए लोगों का कहना है कि चारों अभियुक्तों को फंसाया गया है और वे लोग न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। 

इस बारे में हाथरस के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एनडीटीवी से कहा है कि उन्हें ऐसी किसी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है। जबकि बैठक के एक आयोजक ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। 

चुप क्यों है पुलिस?

अगर धारा 144 लागू है तो यह सभी के लिए लागू होगी। धारा 144 के तहत किसी भी जगह पर 4-5 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने की मनाही होती है। लेकिन पुलिस सपाइयों और आरएलडी के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बजा रही है और बीजेपी नेता के घर हो रही बैठक को लेकर चुप है। वह कह रही है कि उसे ऐसी किसी बैठक का ही पता नहीं है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और टीवी चैनलों पर चल रहा है। 

योगी सरकार क्यों कह रही है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ। देखिए, वीडियो - 
हाथरस की युवती के मामले में पहले ही दिन से सबूत छिपाने से लेकर, गैंगरेप की एफ़आईआर दर्ज करने में देरी तक, युवती की लाश को रात में ही जला देने और पत्रकारों को गांव में न घुसने देने को लेकर योगी सरकार सवालों के घेरे में है। ऐसे में योगी सरकार चाहे सीबीआई जांच की सिफ़ारिश कर दे या नार्को टेस्ट की बात कहे लेकिन जो सच खुलेआम दिख रहा है उसे कैसे झुठलाया जा सकता है। 
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

अभियुक्तों को बचाने की कोशिश?

एक ओर विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के इकट्ठे होने पर धारा 144 के उल्लंघन की बात पर लाठीचार्ज हो रहा है और दूसरी ओर अभियुक्तों के समर्थन में बैठकें हो रही हैं, जिनमें माइक लगा है, कुर्सियां लगी हैं और बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। योगी सरकार पर पहले दिन से लग रहे ये आरोप कि वह अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है, इस तरह की घटनाओं से और मजबूत होते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें