यूपी में इन दिनों व्यापारियों के बुरे दिन चल रहे हैं। जीएसटी के बाद लखनऊ, मुरादाबाद और बरेली में आज 21 दिसंबर को आयकर छापे पड़ रहे हैं। इनकम टैक्स विभाग की दो टीमों ने इन तीनों शहरों में छापे मारे हैं। इससे कारोबारियों के बीच अफरातफरी का माहौल है। तमाम शहरों में छापों की दहशत की वजह से कारोबारी गतिविधियां ठप हो गई हैं।