आयकर यानी आईटी विभाग दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ले रहा है। चौधरी को समाजवादी पार्टी का क़रीबी बताया जाता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इन छापों पर सियासत गर्माने की संभावना है। इससे पहले पीयूष जैन और पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के यहाँ छापों के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं।