आयकर यानी आईटी विभाग दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ले रहा है। चौधरी को समाजवादी पार्टी का क़रीबी बताया जाता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इन छापों पर सियासत गर्माने की संभावना है। इससे पहले पीयूष जैन और पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के यहाँ छापों के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं।
यूपी: समाजवादी पार्टी के क़रीबी रियल एस्टेट प्रमोटर के यहां आईटी छापे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक और कारोबारी के घर मंगलवार को छापे मारे गए। जानिए, कौन हैं वह व्यापारी और क्या यह भी राजनीतिक मुद्दा बनेगा।

इसी बीच अब इनकम टैक्स के छापे का यह ताज़ा मामला आया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि आगरा में जूतों का कारोबार करने वाली कंपनियों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।