कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बीजेपी में भगदड़ मच गई है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पिछड़ों के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद बीजेपी में उनके समर्थक विधायकों के धड़ाधड़ इस्तीफे हो रहे हैं।
मौर्य के समर्थन में बीजेपी विधायकों के धड़ाधड़ इस्तीफे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Jan, 2022
स्वामी प्रसाद मौर्य और कई विधायकों का पार्टी छोड़कर जाना निश्चित रूप से 45 फ़ीसदी ओबीसी आबादी वाले राज्य में बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है।

अब तक बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर, तिलहर से विधायक रोशनलाल वर्मा और तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति और विधायक विनय शाक्य ने भी इस्तीफा दे दिया है।
अमर उजाला के मुताबिक, विधायक ममतेश शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य भी इस्तीफ़ा दे सकते हैं। इसे इस तरह भी देखा जा सकता है कि ओबीसी वर्ग के कई विधायक बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं।