सिने अदाकारा कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आज़ादी’ के बयान पर देश भर में चर्चा हो रही है। सामाजिक चिंतक, बुद्धिजीवी वर्ग कंगना के बयान को देश की आज़ादी के लिए जान देने वाले दीवानों का अपमान बता रहा है। बीजेपी और मोदी सरकार भी लोगों के निशाने पर है। लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर पूरी तरह चुप है। हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंदक्रांत पाटिल ने इस ख़ामोशी को तोड़ा है।
कंगना के ‘भीख में आज़ादी’ वाले बयान पर चुप क्यों हैं बीजेपी के बड़े नेता?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Nov, 2021
‘भीख में मिली आज़ादी’ वाले बयान को लेकर कंगना रनौत बुरी तरह घिर गई हैं। उन्हें विशेष सुरक्षा देने वाली मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता इस पर चुप क्यों हैं।

पाटिल ने कहा है कि कंगना का बयान पूरी तरह ग़लत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक़ नहीं है कि वह आज़ादी के आंदोलन को लेकर कोई नकारात्मक बात कहे।
पाटिल ने आगे कहा कि कंगना रनौत पिछले सात साल में किए गए कामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर सकती हैं लेकिन उन्हें आज़ादी के आंदोलन की आलोचना करने का कोई हक़ नहीं है।