लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 7 किसानों के खिलाफ चार चार्जशीट स्थानीय अदालत में दायर की हैं। ये चार्जशीट एक ड्राइवर और दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में दायर की गई हैं। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 4 किसान शामिल थे।
लखीमपुर खीरी: बीजेपी कार्यकर्ताओं, ड्राइवर की मौत के मामले में चार्जशीट दायर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Jan, 2022
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 4 किसान शामिल थे। एक ड्राइवर और बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जान ले ली थी। एक पत्रकार की मौत भी इस घटना में हुई थी।

इसके साथ ही एक ड्राइवर और बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जान ले ली थी। एक पत्रकार की मौत भी इस घटना में हुई थी। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई थी।
पहली एफआईआर जगजीत सिंह नाम के किसान और पत्रकार की मौत मामले में दर्ज हुई थी जिसमें आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और 15 से 20 अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। दूसरी एफआईआर बीजेपी के कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की ओर से बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज कराई गई थी।