loader

डी-46 अपराधी गैंग में नाम, फिर भी योगी को मंच पर जाकर माला पहना दी, सीएम घिरे विवाद में 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नए विवादों में घिर गए हैं। प्रयागराज में रविवार को उनके मंच पर एक कुख्यात बच्चा पासी गैंग के एक कुख्यात सदस्य ने योगी को माला पहना दी।

विपक्षी दलों ने इस मामले को उठाते हुए तेज हमला बोला है। सोशल मीडिया पर उसके फोटो और भी शेयर हो रहे हैं।

यह मामला लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्यधारा के मीडिया ने नहीं बल्कि शहरों से निकलने वाले छोटे अखबारों ने प्रकाशित भी किया है।

ताजा ख़बरें
योगी आदित्यनाथ माफिया पर कार्रवाई करने के लिए अपनी तारीफ करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी अपराधियों को जेलों में भेजने के लिए योगी की तारीफ भी की है।

हालांकि यह मामला योगी की छवि को चोट पहुंचा सकता है।

Mafia Name in D-46 criminal gang, yet garlanded Yogi on stage, CM surrounded in controversy - Satya Hindi

अतीक की जमीन खाली कराई थी

हाल ही में पुलिस ने योगी के निर्देश पर माफिया अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन खाली कराई थी। अतीक की यह कथित जमीन प्रयागराज के लूकरगंज में है।

एक दिन पहले योगी ने प्रयागराज का दौरा किया था।

उन्होंने उस जगह पर भूमि पूजन भी किया और घोषणा की कि यहां पर गरीबों के लिए मकान बनाकर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

कैसे पहुंचा मंच पर मंजीत कुशवाहा

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर छोटा राजन गैंग में शामिल रहे शॉर्प शूटर माफिया डॉन बच्चा पासी का खास मंजीत कुशवाहा मंच पर जा पहुंचा। उसने योगी को माला पहनाई और तमाम बीजेपी नेताओं से हाथ मिलाया। मंच की ओर से उसने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन भी किया।

हालांकि योगी इस कुख्यात शख्स को खुद नहीं जानते लेकिन मंजीत कुशवाहा बीजेपी नेताओं की मदद से मंच पर पहुंचा।

मंच के आसपास तमाम आला पुलिस अफसर मौजूद थे और वे मंजीत कुशवाहा की मौजूदगी से भी वाकिफ थे लेकिन बीजेपी नेताओं से उसके संबंधों की वजह से उन्होंने भी उसे नहीं रोका।


पुलिस गैंगचार्ट में नाम

यूपी पुलिस ने डी 46 नामक एक गैंगचार्ट बना रखा है। बच्चा पासी गैंग का नाम पिछले साल ही उस चार्ट में दर्ज हुआ। कुख्यात अपराधियों के इस डॉजियर में बच्चा पासी गैंग के 14 सदस्यों के नाम है। जिसमें मंजीत कुशवाहा शामिल है। मंजीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है।

जब यह तस्वीर सार्वजनिक होने लगी तो प्रयागराज के बीजेपी नेता बचाव की मुद्रा में आ गए। उनका कहना है मंजीत कुशवाहा का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। लेकिन उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि वो मंच पर कैसे पहुंच गया।

डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि मंच पर रहने वालों की सूची प्रशासन के पास होती है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।


सपा, कांग्रेस, आप, आरएलडी के तमाम नेताओं ने योगी सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की नीति दोहरी है। बीजेपी खुले तौर पर अपराधियों को संरक्षण दे रही है। प्रयागराज की घटना भी यही बताती है।

विपक्ष के नेताओं ने कहा कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मंच पर किसानों को गाड़ी से रौंदने वाले नेता का मंत्री पिता अजय मिश्रा टेनी मौजूद रहता है तो बाकी छोटे-मोटे अपराधी हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें