ख़बरदार, जो उत्तर प्रदेश में प्रिंट मीडिया के किसी पत्रकार ने किसी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश भी की तो आपके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हो सकती है। यह बात कह रहे हैं मिर्ज़ापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल। यह बात कह रहे हैं मिर्ज़ापुर के जिलाधिकारी। जिलाधिकारी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मामला देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का है, जहाँ स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक के साथ रोटी दिये जाने का वीडियो बनाना पत्रकार को भारी पड़ गया।