उत्तर प्रदेश में बीजेपी दावे तो करती है कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी लेकिन उसके नेताओं के बयानों से ऐसा क़तई नहीं लगता।
जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उससे साफ लगता है कि उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव हर चीज को हिंदू-मुसलिम का मुद्दा बनाकर ही लड़ा जाएगा। ऐसे में जो असल मुद्दे हैं, वे कहीं खो जाएंगे और पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर आधारित होता दिख रहा है।