चंदौली में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव के घर पर पुलिस की दबिश के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव मनराजपुर में पुलिस रविवार को हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव को पकड़ने गई थी।
आरोप है कि पुलिस ने कन्हैया यादव के परिजनों के साथ मारपीट की और इस दौरान यादव की बड़ी बेटी निशा यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
चंदौली: हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस की दबिश, बेटी की मौत के बाद बवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 May, 2022
चंदौली में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी की मौत के मामले में पुलिस पर हत्या करने के आरोप लग रहे हैं। सपा ने भी इस मुद्दे पर पुलिस को घेर लिया है। क्या पुलिस ने वाकई ज्यादती की है?

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनकी बेटी की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है जबकि थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।