पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मिलने पर सफाई कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में जांच भी बैठा दी गई है।
मथुरा: कूड़े के ढेर में मिली मोदी-योगी की तस्वीर, सफाई कर्मी बर्खास्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Jul, 2022
मथुरा वृंदावन नगर निगम में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी ने अपनी सफाई में क्या कहा और उस पर क्या आगे भी कार्रवाई होगी?

मथुरा वृंदावन नगर निगम में ठेके पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी का वीडियो सामने आया था। सफाई कर्मचारी जिस कूड़ा गाड़ी को ले जा रहा था, उसमें नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर थी।
किसी ने इन तस्वीरों को कूड़े में फेंका था जिन्हें कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मचारी बॉबी ने कूड़ा गाड़ी में डाल दिया था और वह इन्हें ले जा रहा था।