प्रयागराज में मेडिकल जाँच के लिए ले जाते समय अतीक और अशरफ़ की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या कर देने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई। इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात किए गए हैं। प्रयागराज की सभी सीमाएँ सील कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। यह बैठक देर रात तक चली। उन्होंने इस वारदात की जाँच के आदेश दिए हैं।
अतीक-अशरफ हत्या: यूपी में धारा 144 लागू, जानें क्या हैं हालात
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Apr, 2023
पुलिस की मौजूदगी में ही अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या के बाद क्या राज्य में स्थिति सामान्य है? क्या हालात ख़राब होने का डर है? जानें यूपी सरकार, पुलिस ने क्या-क्या क़दम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री की बैठक में मामले की उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दिए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं। जानिए, शनिवार रात क़रीब आठ बजे अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सरकार और प्रशासन ने क्या फ़ैसले लिए हैं।