अयोध्या में 3 मसजिदों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर और धार्मिक ग्रंथों के फटे पन्ने फेंकने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग अयोध्या जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा है कि इनकी कोशिश इलाके में दंगा कराने की थी।
मसजिदों के बाहर फेंके थे आपत्तिजनक पोस्टर, सात गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Apr, 2022
अयोध्या पुलिस ने सात ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कोशिश इलाक़े में दंगा कराने की थी। कौन हैं ये लोग और क्यों ऐसा करना चाहते थे?

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम महेश कुमार मिश्रा, प्रत्यूष श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपक कुमार गौड़ उर्फ गुंजन, बृजेश पांडे, शत्रुघ्न प्रजापति और विमल पांडे हैं। पुलिस चार अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक़, इन लोगों ने पूरी योजना के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया। इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।