नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी का प्रकरण बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए श्रीकांत त्यागी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था और ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में स्थित उसके फ्लैट के बाहर बने अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया था। साथ ही त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगा दिया था।
श्रीकांत त्यागी मामला: बीजेपी के लिए खड़ी हुई मुसीबत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Aug, 2022
त्यागी समाज को बीजेपी का बड़ा समर्थक माना जाता है। ऐसे में बीजेपी को डर इस बात का है कि त्यागी समाज ने जिस तरह स्थानीय बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वह कहीं उसके लिए भारी न पड़ जाए।

लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी ताकतवर हैसियत रखने वाला त्यागी समाज इसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से बेहद नाराज है। त्यागी समाज का कहना है कि श्रीकांत त्यागी ने जितना गलत किया उससे ज्यादा सजा उन्हें और उनके परिवार को दी जा चुकी है।