नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी का प्रकरण बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए श्रीकांत त्यागी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था और ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में स्थित उसके फ्लैट के बाहर बने अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया था। साथ ही त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगा दिया था।