बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट की छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह संजय गाँधी पीजीआई, लखनऊ में भर्ती थीं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया था।
कोरोना: छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गायिका कनिका कपूर अस्पताल से डिस्चार्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Apr, 2020
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट की छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कनिका 9 मार्च को लंदन से लखनऊ लौटी थीं और इसके बाद वह 3-4 पार्टियों में शामिल हुई थीं। उनके पिता ने कहा था कि वह 300 से 400 लोगों के संपर्क में आई हैं। कनिका जिस एक पार्टी में थीं, उसमें उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता, अफ़सर भी मौजूद थे। कनिका कपूर ने देसी लुक, बेबी डॉल, बीट पे बूटी सहित कई चर्चित गाने गाये हैं।