loader
अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो का ग्रैब।

एमएलसी चुनावों में भी खेल! सपा प्रत्याशियों को रोका, मारपीट, पर्चे खारिज...

बीते साल पंचायत चुनावों में ज़्यादातर ज़िलों में कथित तौर पर दबंगई से अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा चुकी सत्ताधारी बीजेपी पर अब स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद सदस्यों के चुनावों में वैसी ही दबंगई के आरोप लग रहे हैं।

पहले कई जगहों पर विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने और मारपीट करने के आरोप लगे थे। अब नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान मंगलवार को कई ज़िलों में सपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही अब चुनाव में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।

सपा नेता और एटा-मैनपुरी से प्रत्याशी उदयवीर सिंह के साथ मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच के लिए जाते समय मारपीट की गयी और दौड़ाया गया। अब तक दो जिलों से बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध एमएलसी बन चुके हैं। कई और ज़िलों में यही कुछ दोहराये जाने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव चल रहा है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था जबकि 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

एटा, मथुरा में सपा का पर्चा खारिज, बीजेपी निर्विरोध जीती 

उत्तर प्रदेश के एटा और मथुरा ज़िले में सपा प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र एटा-मथुरा-मैनपुरी से दो विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं। सपा ने इस चुनाव में उदयवीर सिंह और राकेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के दो-दो सेट जमा किए थे। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सपा प्रत्याशियों को मुकाबले से बाहर कर दिया गया। इस तरह यहाँ से बीजेपी के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध विधान परिषद के लिए चुन लिए जाएंगे। हालाँकि इनके विधिवत निर्वाचन का एलान 24 अप्रैल को होगा जब प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आशीष यादव और ओमप्रकाश सिंह अब निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।

ताज़ा ख़बरें

रालोद प्रत्याशी का भी पर्चा खारिज

मंगलवार को ही नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बुलंदशहर में  सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस सीट पर नामांकन भरने वाले दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे भी खारिज कर दिए गए हैं। अब बुलंदशहर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र भाटी का निर्विरोध एमएलसी चुना जाना तय हो गया है। गौरतलब है कि 2016 के चुनाव में नरेंद्र भाटी सपा प्रत्याशी के तौर पर जीत कर विधान परिषद सदस्य बने थे लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के ठीक पहले वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

पर्चा खारिज होने से सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थकों में रोष है और सुरक्षा के नज़रिये से कलक्ट्रेट परिसर को छावनी बना दिया गया है।

सपा नेता व प्रत्याशी उदयवीर से मारपीट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी, पूर्व विधान परिषद सदस्य और एट-मैनपुरी-मथुरा सीट से प्रत्याशी उदयवीर सिंह के साथ एटा में मारपीट हुई। बीजेपी समर्थकों पर इसका आरोल लगा। मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच के लिए जाते समय उदयवीर को बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर रोक कर वापस जाने के लिए कहा। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गयी और दौड़ाया गया। इस दौरान वहाँ मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना के वायरल वीडियों में पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ता उदयवीर की पिटाई कर रहे हैं। किसी तरह नामांकन पत्र की जांच के अंदर पहुंचे उदयवीर का पर्चा अधिकारियों ने खारिज कर दिया। इससे पहले सोमवार को नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पहुँचे उदयवीर की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी और उनके वकील के हाथ से पर्चा छीन लिया था।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

लखीमपुर में भी सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज

उधर लखीमपुर ज़िले में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया है। लखीमपुर से सपा ने अनुराग पटेल को प्रत्याशी बनाया है। अधिकारियों का कहना है कि सपा प्रत्याशी ने जिस वकील से शपथ पत्र की नोटरी कराई उसका नवीनीकरण नहीं हुआ है। वहीं सपा प्रत्याशी ने बीजेपी की शिकायत पर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है। पर्चा खारिज होने के विरोध में सपा कार्यकर्ता डीएम दफ्तर पर हंगामा कर रहे हैं।

sp akhilesh yadav allegations on up legislative council polls - Satya Hindi

शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे सपा नेता

विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी कोटे की सीटों के चुनावों में सत्ताधारी दल की कथित मनमानी के ख़िलाफ़ सोमवार को सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा था और ज्ञापन सौंपा था। मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए जाने की खबर पाते ही फिर से सपा का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला। सपा नेताओं ने आयोग के अधिकारियों से एमएलसी चुनाव में धांधली की शिकायत की। उन्होंने खासतौर पर एटा-मैनपुरी में चुनाव में धांधली की शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश के तमाम जिलों में गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लूटा जा रहा है। सपा ने निर्वाचन आयोग से सत्ताधारी दल के नेताओं और उनके इशारों पर काम करने वाले अधिकारियों की शिकायत की।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें