अगर आप उन्नाव रेप पीड़िता के गाँव में जाएँगे तो वहाँ आपको दो बातें सुनने को मिलेंगी। पहली बात यह कि पीड़िता की गाड़ी के साथ हुई सड़क दुर्घटना साज़िश है और दूसरी बात सेंगर के ‘चेलों’ का यहाँ बहुत ख़ौफ़ है। सड़क दुर्घटना में अपनी चाची और मौसी को खो चुकी रेप पीड़िता और उसके वकील जिंदा रहने की जंग लड़ रहे हैं। उन दोनों की हालत बेहद गंभीर है।