उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के परिवार की ओर से चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई को भेजे गए पत्र पर सुप्रीम कोर्ट में आज (1 अगस्त) सुनवाई होगी। यह पत्र पीड़िता के परिवार की ओर से 12 जुलाई को भेजा गया था और इसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों की धमकियों के बारे में बताया गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सीजेआई रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से जवाब माँगा था कि पीड़िता के परिवार की ओर से लिखे गए पत्र को उनके सामने लाने में देरी क्यों हुई।