उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सड़क दुर्घटना मामले में नया मोड़ा आ गया है। पुलिस ने जो एफ़आईआर दर्ज किया है, उसमें यह कहा गया है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी अभियुक्त कुलदीप सेंगर को पल-पल की जानकारी देते रहते थे। लेकिन जिस दिन यह कथित हादसा हुआ, कोई सुरक्षा कर्मी पीड़िता के साथ नहीं था। सेंगर जेल में बंद है। उन पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने जून 2017 में पीड़िता के साथ बलात्कार किया था।