उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा न करने से जुड़े अखिलेश यादव के बयान पर राजनीतिक तूफान मचा हुआ है।
अखिलेश पर बीजेपी का हमला, यूपी पुलिस नहीं तो क्या पाक आतंकियों पर भरोसा है?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा न करने से जुड़े अखिलेश यादव के बयान पर राजनीतिक तूफान मचा हुआ है। यूपी बीजेपी ने हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या वे पाकिस्तान और वहाँ के आतंकवादियों पर भरोसा करते हैं।

अल क़ायदा के संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ़्तारी से जुड़ी ख़बर पर समाजवादी पार्टी के इस नेता ने कहा कि वे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं करते।
इस पर यूपी बीजेपी ने उन पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या वे पाकिस्तान और वहाँ के आतंकवादियों पर भरोसा करते हैं? इसके साथ ही बीजेपी ने तंज करते हुए उन्हें सलाह दे डाली कि वे मुख्यमंत्री बनने की कोशिश न करें, घर बैठें।