उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफ़ाइनल माने जा रहे 11 सीटों के उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी आत्मविश्वास के भरपूर है। इस चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार को संपन्न हुए हमीरपुर विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों ने उसकी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। हमीरपुर के नतीजों ने विपक्ष को आईना दिखाने का भी काम किया है। हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह ने 74409 वोट पाकर सपा प्रत्याशी से 17000 से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। हालाँकि यहाँ सपा और बसपा प्रत्याशी दोनों को मिले कुल क़रीब 85000 वोट, बीजेपी से कहीं ज़्यादा हैं। अभी चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन कर मैदान में उतरी थीं। लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही बसपा प्रमुख मायावती ने एक-दूसरे के वोट ट्रांसफर न होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ दिया था।