साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया बलात्कार व हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोड़ कर रख दिया था, जिसके बाद जस्टिम वर्मा आयोग बना, बलात्कार क़ानून में संशोधन हुआ, निर्भया के हत्यारों को फाँसी की सज़ा हुई। लेकिन इतना होने के बावजूद देश में निर्भया जैसे कांड नहीं रुके।