टमाटर की महंगाई से बचने के क्या तरीक़े हो सकते हैं? घर में ही टमाटर उपजाना शुरू कर दें। या फिर टमाटर को खाना ही छोड़ दें। यह सलाह कोई गली-चौराहे पर बैठा आदमी नहीं दे रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश की महिला विकास और बाल पोषण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला दे रही हैं।