यूपी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बयान सारी सीमाएं पार कर गये हैं। बयान मुख्यमंत्री योगी को लक्ष्य बनाकर दिये गये हैं। अपने पति की मुहिम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी कूद पड़ी हैं। सबसे पहले विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। लेकिन आशीष ने इसे राजनीतिक रुख देते हुए यह संकेत दिया कि अनुप्रिया की बहन पल्लवी मुख्यमंत्री के कहने पर उनके खिलाफ बयान दे रही हैं। आशीष ने इसके बाद कुर्मी मुख्यमंत्री का मुद्दा भी उठा दिया। इस तरह अपना दल और सीएम के बीच अब 36 का आंकड़ा हो गया है।