प्रयागराज में बीएसपी के विधायक राजू पाल की 2005 की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या ने शनिवार सुबह यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस छेड़ दी। सीएम आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि 'उनको मिट्टी में मिला दूंगा।'
उमेश पाल की हत्या पर योगी और अखिलेश क्यों भिड़े
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में कथित बाहुबली अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जेल में है। दोनों ही नेताओं के परिवार के लोग भी जेल में हैं। दोनों नेता यूपी के अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। राज्य के सीएम ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि अपराध के पीछे कुछ बाहुबली नेता है। उन पर कार्रवाई होगी। लेकिन कार्रवाई के बाद यूपी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज की घटना के बाद योगी सरकार पर हमले तेज हो गए हैं।

अखिलेश और योगी आदित्यनाथ।