उत्तर प्रदेश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच बीजेपी की कोशिश राज्य की सत्ता में एक बार फिर से वापसी करने की है। बीजेपी के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी की सियासी सक्रियता के बीच बीजेपी भी पूरे प्रदेश भर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से लेकर दलित और ओबीसी जातियों के बीच में कार्यक्रम कर अपनी पहुंच बढ़ा रही है।
सक्रिय हुए शाह, यूपी में एक तिहाई विधायकों के टिकट काट सकती है बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Oct, 2021
उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी ख़ासा सक्रिय है और प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों में कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा कर पूर्वांचल में जनता के बीच पहुंच चुके हैं।
मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत
कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी तैयारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद अब कमान अमित शाह ने संभाली है। शाह ने यहां बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत की और पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी तैयारियों से जुड़े ज़रूरी टिप्स भी दिए। सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी का लक्ष्य नए डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का है। वर्तमान में पार्टी के पास उत्तर प्रदेश में 2.30 करोड़ सदस्य हैं।