हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत से नाराज वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी आगरा और फिरोज़ाबाद में पुलिस से भिड़ंत हो गई। इसके अलावा भी देश के कई शहरों में वाल्मीकि समुदाय के लोग सड़कों पर हैं और उन्होंने सफाई कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। इससे कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है।