हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत से नाराज वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी आगरा और फिरोज़ाबाद में पुलिस से भिड़ंत हो गई। इसके अलावा भी देश के कई शहरों में वाल्मीकि समुदाय के लोग सड़कों पर हैं और उन्होंने सफाई कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। इससे कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है।
हाथरस: आगरा, फिरोज़ाबाद में वाल्मीकि समुदाय-पुलिस के बीच भिड़ंत, पत्थरबाज़ी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Oct, 2020
हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत से नाराज वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी आगरा और फिरोज़ाबाद में पुलिस से भिड़ंत हो गई।

फ़ाइल फोटो
आगरा में इस घटना के विरोध में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया। नगर निगम का सफाई का काम ठप करके बैठे इस समुदाय के कुछ कर्मचारी शनिवार से काम शुरू करना चाहते थे जबकि कुछ इसके विरोध में थे।
योगी सरकार और पुलिस पर दलित युवती के मामले में ग़ैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन के दौरान ही इन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक शुरू हुए पथराव के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई और उपद्रवियों को दौड़ाना शुरू किया। पुलिस ने लाउड स्पीकर के जरिये भी उपद्रवियों को ऐसी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी। पथराव की यह घटना राजगनर कॉलोनी और लोहा मंडी के इलाक़े में हुई। बताया गया है कि इसके बाद जवाब में पुलिस ने भी पत्थरबाजी की।