वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मसजिद में सर्वे को लेकर शुक्रवार को हंगामा हुआ। अदालत की ओर से नियुक्त कमिश्नर और वकीलों की टीम ज्ञानवापी मसजिद की पश्चिमी दीवार के पीछे स्थित श्रृंगार गौरी स्थल का सर्वे करने पहुंची। एक स्थानीय अदालत ने इसकी वीडियोग्राफी करने और उसकी रिपोर्ट सौंपे जाने का आदेश दिया था।
ज्ञानवापी मसजिद में सर्वे को लेकर हंगामा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 May, 2022
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मसजिद में सर्वे को लेकर मुसलिम पक्ष ने विरोध जताया है। क्या इस मामले में पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का उल्लंघन होगा?

अदालत की ओर से नियुक्त किए गए कमिश्नर और उनके सहयोगियों के अलावा पांच वादी और उनके वकील, वीडियोग्राफर्स और मुस्लिम पक्ष के पांच लोग भी इस सर्वे टीम का हिस्सा हैं।
मसजिद के प्रबंधकों ने मसजिद के भीतर किसी भी तरह की वीडियोग्राफी होने को लेकर आपत्ति जताई और इसका विरोध किया। मसजिद के बगल में ही काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है।
हालांकि अदालत के आदेश में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है कि सर्वे के दौरान क्या ज्ञानवापी मसजिद के अंदर भी वीडियोग्राफी की जाएगी।