loader

राजभर की सुरक्षा बढ़ी; गठबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं अखिलेश?

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेता ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही हैं। ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बीते दिनों में ओमप्रकाश राजभर के बयानों और बीजेपी से बढ़ती उनकी नजदीकियों को देखकर साफ लगता है कि वह अब विपक्षी गठबंधन में गिने-चुने दिनों के ही मेहमान हैं।

राष्ट्रपति के चुनाव में भी ओमप्रकाश राजभर ने सत्ता पक्ष की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था और बीते दिनों में वह अखिलेश यादव पर तमाम तरह की नुक्ताचीनी कर चुके हैं। 

कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि अखिलेश को एसी कमरों से बाहर निकलना चाहिए। राजभर ने कहा था कि वह सपा के साथ गठबंधन को खत्म करने की दिशा में खुद कोई कदम नहीं उठाएंगे और अखिलेश यादव के द्वारा तलाक दिए जाने का इंतजार करेंगे।

ताज़ा ख़बरें
उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजे आए अभी 4 महीने का वक्त हुआ है लेकिन विपक्षी गठबंधन के दलों में छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है।

अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, केशव देव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल के अपना दल (कमेरावादी) के साथ मिलकर एक मजबूत गठबंधन बनाया था। लेकिन यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका था।

Y security cover for Om Prakash Rajbhar - Satya Hindi
उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात हुई थी। विधान परिषद चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर भी ओमप्रकाश राजभर की नाराजगी देखने को मिली थी। रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में सपा की हार के बाद राजभर ने अखिलेश पर कई बार तंज कसा था।
सपा गठबंधन के एक और सहयोगी केशव देव मौर्य भी विधान परिषद चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर नाराजगी जता चुके हैं और गठबंधन से दूरी बनाए हुए हैं। अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पूरी तरह अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

अखिलेश यादव पर सवाल 

समाजवादी पार्टी ने हालांकि विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा था और पिछली बार के मुकाबले सीटों की संख्या और वोट शेयर में इजाफा भी किया था। लेकिन उत्तर प्रदेश में चुनाव के कुछ महीने के अंदर ही जिस तरह कई नेता विपक्षी गठबंधन छोड़ने को तैयार दिखते हैं उससे अखिलेश यादव की सियासी क्षमता पर भी सवाल खड़ा होता है। सवाल यह है कि वह गठबंधन के सहयोगियों को अपने साथ रख पाने में क्यों नहीं कामयाब हो पा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

75 सीटों का लक्ष्य

बीजेपी की कोशिश उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 75 सीटें जीतने की है। राजभर का पूर्वांचल के कुछ जिलों में अच्छा असर है और बीजेपी उन्हें एक बार फिर से अपने साथ लाना चाहती है। अगर ओमप्रकाश राजभर और महान दल सपा गठबंधन से अलग होते हैं तो निश्चित रूप से यह अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका होगा। सपा गठबंधन में सुभासपा को 18 सीटें मिली थी और उसने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

देखना होगा कि अखिलेश यादव गठबंधन के सहयोगी दलों को मना पाने में कामयाब होते हैं या नहीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें