loader

थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी कई राज्यों के पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।

कई बॉलीवुड सितारे व जाने-माने उद्योगपति भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आम लोग भी बड़ी संख्या में इकाना स्टेडियम में पहुंचे हैं और उन्होंने बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।

इससे पहले गुरुवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास बतौर पार्टी पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे। 

ताज़ा ख़बरें
उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी राजनीतिक दल ने सत्ता में लगातार वापसी की है। बीजेपी को विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत मिली है और उसने 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 255 सीटें अपने दम पर हासिल की हैं। जबकि उसके सहयोगी दलों अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली है। 
Yogi Adityanath oath as CM in Uttar pradesh - Satya Hindi
सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में सभी समुदायों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। लेकिन ओबीसी और दलित व आदिवासी समुदाय पर विशेष जोर रहेगा। इसके अलावा महिला मंत्रियों की भी अच्छी संख्या रहेगी। कैबिनेट में कुछ पदों को खाली छोड़ा जाएगा जिससे आने वाले वक्त में बाकी नेताओं को समायोजित किया जा सके।
उत्तर प्रदेश से और खबरें

कितने उप मुख्यमंत्री होंगे?

योगी सरकार में कितने नेताओं को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, यह अभी साफ नहीं हो सका है। चुनाव जीतने के बाद केशव प्रसाद मौर्य के लिए उप मुख्यमंत्री बनना आसान होता लेकिन अपनी सीट सिराथू से हार जाने के बाद उनके लिए इस पद की दावेदारी करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है। योगी सरकार के दूसरे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। पार्टी उन्हें फिर से उप मुख्यमंत्री बनाएगी इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। 

दो और दावेदार 

उप मुख्यमंत्री पद के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी में दो और नए नाम सामने आए हैं। इनमें पहला नाम वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का है तो दूसरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा से आने वालीं बेबी रानी मौर्य का। बेबी रानी मौर्य दलित समाज की जाटव बिरादरी से आती हैं और बीजेपी ने उन्हें चुनाव में जाटव चेहरे के रूप में आगे रखा था। जबकि स्वतंत्र देव सिंह को भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने के बाद फिर से योगी कैबिनेट में कोई अहम जगह दे सकती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें