loader

योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाएगी बीजेपी, गोरखपुर से क्यों नहीं?

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के धड़ाधड़ इस्तीफों से हलकान बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। पार्टी ऐसा करके हिंदुत्व की पिच पर और मजबूती से पांव रखेगी। पार्टी को उम्मीद है कि योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने से उसे विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। 

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की राज्य की चुनाव समिति की केंद्रीय नेताओं के साथ लगातार बैठक हो रही है। 

इन बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य नेताओं के साथ टिकटों के बंटवारे को फाइनल करने के काम में जुटे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

इसी दौरान योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। अयोध्या की सीट अभी बीजेपी के ही पास है और यहां से वेद प्रकाश गुप्ता विधायक हैं जबकि योगी आदित्यनाथ विधान परिषद के सदस्य हैं। 

बीजेपी जानती है कि जिस तरह ओबीसी वर्ग के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं उससे निश्चित रूप से पार्टी को चुनाव में नुकसान हो सकता है। ऐसे में उसकी रणनीति योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाकर डैमेज कंट्रोल करने की है।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए बड़ा मुद्दा रहा है। बीजेपी राम मंदिर निर्माण का श्रेय मोदी सरकार को देती है और अपनी चुनावी सभाओं में बीजेपी नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को जोर शोर से उठाते हैं। योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर बीजेपी को ऐसी उम्मीद है कि वह हिंदू मतों का कुछ और हिस्सा अपने पाले में खींच सकती है। 
Yogi Adityanath will contest from Ayodhya seat - Satya Hindi

मथुरा से लड़ने की थी चर्चा 

इससे पहले योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। इस संबंध में बीजेपी के सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा था। 

गोरखपुर से क्यों नहीं लड़ रहे योगी?

यहां यह सवाल अहम है कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर रहे हैं। योगी पांच बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद रहे हैं। गोरखपुर उनकी कर्मभूमि है लेकिन इसे छोड़ कर उनका अयोध्या जाना भी कई सवाल खड़े करता है। जैसे- क्या उन्हें गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर हार का कोई खतरा है। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

बहरहाल, अब जब इस बात पर सहमति बन गई है कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे तो देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी को क्या इससे किसी तरह का चुनावी फायदा होगा।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक बीजेपी का आंतरिक आकलन कह रहा है कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में 270 सीटें मिल सकती हैं और यह आंकड़ा 290 तक भी जा सकता है। 2017 के चुनाव में पार्टी को सहयोगियों के साथ 325 सीटों पर जीत मिली थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें