उत्तर प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के धड़ाधड़ इस्तीफों से हलकान बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। पार्टी ऐसा करके हिंदुत्व की पिच पर और मजबूती से पांव रखेगी। पार्टी को उम्मीद है कि योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने से उसे विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है।
योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाएगी बीजेपी, गोरखपुर से क्यों नहीं?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Jan, 2022
बीजेपी को ऐसी उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर वह हिंदू मतों का कुछ और हिस्सा अपने पाले में खींच सकती है और इससे डैमेज कंट्रोल हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की राज्य की चुनाव समिति की केंद्रीय नेताओं के साथ लगातार बैठक हो रही है।
इन बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य नेताओं के साथ टिकटों के बंटवारे को फाइनल करने के काम में जुटे हैं।