देखना होगा कि कांग्रेस हरक सिंह रावत को किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाती है। हरक सिंह अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए भी टिकट मांग रहे हैं। पार्टी उनकी कितनी मांगों को पूरा करेगी यह भी एक-दो दिन में साफ हो जाएगा।
हरक सिंह रावत उत्तराखंड के अकेले ऐसे नेता हैं जो कई विधानसभा सीटों से चुनाव जीत चुके हैं। हरक सिंह रावत ने पौड़ी से लेकर लैंसडाउन और रुद्रप्रयाग से लेकर कोटद्वार तक से चुनाव लड़े और जीते हैं। रावत गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से निकले नेता हैं।