हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में शामिल लोगों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे हरिद्वार पुलिस के एक अफसर के साथ दिख रहे हैं। इसमें पुलिस अफसर इन लोगों के साथ ही हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। हुआ यह है कि धर्म संसद में हिस्सा लेने वालों में से 5 लोग हरिद्वार पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज कराने गए थे।
धर्म संसद: जहरीले बयान देने वाले लोग पुलिस अफसर से बोले- लड़का हमारी तरफ होगा
- उत्तराखंड
- |
- 29 Dec, 2021
बड़ा सवाल यही है कि आखिर धर्म संसद में फैलाई गई नफरत के वीडियो उपलब्ध होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।

इन लोगों की मांग थी कि ऐसे मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए जो हिंदुओं के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और इन्हें सजा दी जाए। हालांकि पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
इस दौरान बातचीत का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी, अक्सर भड़काऊ बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती, पूजा शकुनि पांडे उर्फ साध्वी अन्नपूर्णा, आनंद स्वरूप और वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण पुलिस थाने पहुंचे हैं।