उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ की दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर 'बिजली के तार में करंट' की अफवाह के कारण भगदड़ मची। यह हादसा सावन के पवित्र महीने में भारी भीड़ के बीच हुआ, जब हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए जुटे थे।